Financial Gyandarshan
नमस्कार दोस्तों, Financial gyandarshan मे आप सब का स्वागत है |
महत्पूर्ण 7 बाते जो आपके वित्त (Finance) क़ो मजबूत करें |
1, अपने वित्त को बेहतर बनाने के लिए अपने खर्च पर नहर डाला करें।
2,एक नियमित रूप से मासिक बजट बनाएं।
3, अपने खर्च से बचत बढ़ाएं भले ही इसमें समय लगे पर अपना बचत जरूर बढ़ाये ।
4, हर महीने अपना जो भी बिल है समय पर अपने बिलों का भुगतान अबश्य करें ।
5, आपका आवर्ती शुल्क में कटौती करें |
6, बड़ा खरीदारी करने के लिए save cash.
7, एक निवेश (Investment ) शुरू करें।
आज हम जानेंगे मैन्युफैक्चरिंग से कस्टमर तक सफर |
मैन्युफैक्चरिंग से कस्टमर्स तक सामान कैसे पहुँचता है आज हम जानेगे | कैसे लोग अमीर का अमीर रह जाता है और गरीब का गरीब रह जाता है |आप रोजाना नहाते है , नहाने समय आप साबुन लगाते है पर कभी आपने सोचा है की ये साबुन कितना रुपया लागत लगा होगा इसे बनाने मे |
मान कै चलो आप एक साबुन 10 रुपया मे एक दुकान से खरीद कै लाया, पर इसका जो लागत होता है आप जान कै हैरान हो जाओगे | इसका जो लागत है मात्र 3 रुपया |अब आप सोचिये मात्र 3 रुपया का साबुन है और हम इसे ख़रीदे है 10 रुपया मे |पर ये 3 रुपया का साबुन 10 रुपया कैसे हो जाता है
आज हम जानेंगे -
मेन्युफैक्चर - (साबुन ) मात्र 3रुपया
मान कै चलिए साबुन तो कम्पनी ने बना लिया पर इस साबुन को कौन जनता है की ये नाम का कोई साबुन बनाया है किसी कम्पनी ने | इसके लिए कम्पनी क्या करता है | कम्पनी अपना साबुन को लोगो की दिमाग़ मे सेट करने करने कै लिए और उसे धीरे धीरे लोगो की आदत बनाने कै लिए वो प्रचार करते है और वो प्रचार हम और आप करते है नहीं....क्यूंकि आपको और हमको तो कोई पहचानते नहीं है इसके लिए कम्पनी कोई ऐसा चेहरा खोजते है जो उसे बच्चे से लेकर बूढ़े तक सब पहचनते है |
इसके लिए कम्पनी कोई अभिनेत्री से प्रचार करते है| कम्पनी अपना साबुन प्रचार करने कै लिए अभिनेत्री को बोलते है ये मेरे कम्पनी कै साबुन है आप इसे प्रचार करो बदले मे आपको कुछ परसेंटेज रुपया दूंगा | यानि जितना साबुन बनेगा उसका कुछ परसेंटेज देगा |
अब अभिनेत्री उस साबुन का प्रचार करते है की ये साबुन लगाओ मेरे जैसा गोरा बदन पाओ... मेरे इस खूबसूरती का राज ये साबुन है... बस यह प्रचार टीवी मे दिखा देते है और लोग उसे देखने कै बाद सोचते ये साबुन वो अभिनेत्री लगाती है अब हम भी लगाएंगे और गोरा हो जायेंगे साबुन लगाने से यदि गोरा होता तो काले लोग कभी काले नहीं रहते सभी गोरे होते | अभिनेत्री को बस इतना सा प्रचार कै लिए करोड़ों रुपया मिलता है | पर आपको क्या लगता है करोड़ो रुपया लेने वाली ये 10 रुपया का साबुन लगाती होंगी... बिलकुल नहीं.. पर हम और आप जरूर लगाएंगे |
अब 3 रुपया का साबुन...2 रुपया प्रचार.. कुल मिलाकर अब 5 रुपया हो गया..
मैन्युफैक्चरिंग हो गया और प्रचार भी हो गया अब साबुन को कम्पनी से मार्केट मे लाना है उसके लिए सेल टीम को 2 रुपया, स्टेट लेवल को 1 रुपया होल सेलर को 1 रुपया, उसके बाद रिटेलर को भी 1 रुपया, कुल मिलाकर हो गया 10 रुपया जो हम और आप खरीदते
Manuefaturing To Customers
Manuefaturing - Rs 3
Advertising - Rs 2
Sell team - Rs 2
State level - Rs 1
Whole seller - Rs 1
Retailer - Rs 1
Total = Rs 10 /-
साबुन का मैन्युफैक्चरिंग मे हुआ 3 रुपया का लागत और ये हमारे पास यानि
साबुन का मैन्युफैक्चरिंग मे हुआ 3 रुपया का लागत और ये हमारे पास यानि कस्टमर कै पास आते आते 10 रूपये का हो गया |
अब इस सारा प्रोसेस मे जितने भी सामिल है मैन्युफैक्चरिंग से लेकर रिटेलर तक सभी कै सभी अमीर कै अमीर होता जा रहा है, हम और आप जो कस्टमर है 3 रुपया का साबुन 10 रूपये मे खरीदते है | अब इस सारा बिचौलिया को छोड़ कै अगर कोई गरीब है तो वो है कस्टमर | इसका नाम ही है कस्ट से मर जो है कस्टमर |
हम आप से जानना चाहते की अगर आपको:-
1+1 =2 और 1*1=1
इस दोनों मे से आपको कोई एक को चुनना है तो आप किसे चुनेंगे..
2 रुपया या 1 रूपया कमैंट्स मे जरुर लिखें |
No comments:
Post a Comment