Chapter 2
चैप्टर 2 मे आप सब का स्वागत है आज हम जानेंगे की आखिर अमीर आदमी अमीर क्यों है और गरीब आदमी गरीब क्यों है... ऐसा क्या कारण है आज जानेंगे...
ऐसा क्या कारण है की जो अमीर है वो और ज्यादा अमीर होता जा रहा है और जो गरीब है वो गरीब ही रह जाता है.....|
वो कारण है Education, शिक्षा, फाइनेंसियल ज्ञान| क्यूंकि आप कोई भी फिल्ड मे जाए अगर उस फिल्ड का ज्ञान आपको नहीं है तो आप 100% फैल हो जाओगे | अगर आपको सफल होना है तो सबसे पहले आपको पैसो की समझ होना चाहिए | अगर आपको पैसो की समझ नहीं है तो पहले आपको सीखना पड़ेगा |
आपने कहानी तो बहुत सुना होगा पहले |कहते थे की एक जंगल मे एक शेर रहता था.. शेर मतलब जंगल का राजा जो जंगल का राजा है और वो अकेले जंगल मे राज करता था | पर अब ऐसा नहीं होता क्यों की अब एक जंगल मे अनेक शेर रहता है | यहाँ मे शेर की बात नहीं कर रहा हुँ | यहाँ मे इंसान यानि हम सब की बात कर रहा हुँ | इसका मतलब समझें - कम्पिटिशन |
अभी कॉम्पीटिशन इतना ज्यादा है की हर चीज मे कॉम्पीटिशन है | आप किसी भी फिल्ड मे जाये आपका कॉम्पीटिशन तो होगा | यह इतना ज्यादा है की आपके कुछ सोचने कै पहले कोई दूसरा कर दिया होता है |इस कॉम्पीटिशन कै दौर मे आपको बिज़नेस करना है या कुछ भी करना है तो आपको पहले सीखना पड़ेगा |लोग जो बिज़नेस या काम कर रहे है आप भी वही काम करिये या उनसे कुछ अलग करिए पर सिखने कै बाद |
आप कोई चीज सिखने कै बाद करते है तो आपको ज्यादा सफलता मिलेगा ये मेरा वादा है आपसे, कहते है शिक्षा उतना ही जरुरत है जितना की एक अंधे को आँखे...! हम आपको रास्ता दिखाऊंगा पर चलना आपको है. क्या आप तैयार है.... आपको अगर बड़ा आदमी बनना है, फाइनेंसियल फ्रीडम होना है तो कुछ बड़ा सोचना होगा यानि आपकी सोच बड़ी होनी चाहिए | छोटी सोच और बिना ज्ञान कै आदमी समान होते है |
चलिए आज हम जानेगे की बाजार मे पैसो की हेरा फेरी कैसे होती है और उसे पकड़ कै रखना कैसे है |
Thank you financial gyan darshan
ReplyDeleteGood
ReplyDelete